विशेष संवाददाता मंडल गजेंद्र शिवहरे की रिपोर्ट 


शिवपुरी: खबर शिवपुरी से जहां पर मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण जब आयोग भोपाल के मान सदस्य ओमकार सिंह एवं डॉ निवेदिता शर्मा ने शुक्रवार को  अशासकीय विद्यालय सेंट चार्ल्स स्कूल शिवपुरी का निरीक्षण किया इस दौरान स्कूल में कमियां मिलने की वजह से उसकी मान्यता समाप्त करने तथा उसे सील करने का प्रस्ताव आयोग सदस्यों ने शिक्षा विभाग को दे दिया है निरीक्षण के दौरान सदस्यों को राज्य शासन से वर्ष 1998 के उपरांत एनओसी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत ना करने एवं आरटीआई के मान्यता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण यह प्रकरण संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर को  भेजा गया है आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता का कहना है कि यह स्कूल 30 साल से बिना राज्य शासन की अनुमति से कैसे चल रहा है सभी लैब में लिविंग ऑर्गन रखना बंद कर दिया है लेकिन पिछले साल नवंबर में निरीक्षण के दौरान लीवर व किडनी ऑर्गन मिले थे जो कि पूरी तरह से गलत थे   सदस्य ने कहा कि मैं इसे सील करवाना चाहती हूं क्योंकि इसके पास कोई मान्यता नहीं है।